Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के विरोध में वाराणसी के रामनगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में बांग्लादेश के नेतृत्वकर्ता मोहम्मद युनुस का पुतला फूंका गया।इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

 

कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मोदी जी से अपील की कि वह बांग्लादेश पर दबाव बनाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं के जान माल की रक्षा करें और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को बंद करवाने में अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करें । महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा है। पूर्व जिला मंत्री नंदलाल चौहान ने कहा की बांग्लादेश का ईट से ईट बजा Asks जाएगा। और मोदी जी हर हाल में हिंदुओं को बचाने में सक्षम है।

 

इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष नंदलाल चौहान, महानगर मंत्रीसृजनश्रीवास्तव,गोविंद मौर्य, कुलदीप सेठ, जय सिंह चौहान, कृष्ण मिश्रा, सनी सोनकर ,अजय पटेल, कन्हैया प्रजापति, राजू यादव, राजा सिंह, इरफान अहमद, अंशु सोनकर, राजीव यादव ,आदि लोग उपस्थित रहें।

इस खबर को शेयर करें: