![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730114666-whatsapp_image_2024-10-28_at_3.51.45_pm.jpg)
वाराणसी। श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के धोखाधड़ी, चोरी लूट नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित
फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस उपयुक्त वरूणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त रोनिया के नेतृत्व में थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0197/2024 धारा 303(२)३१७(२)वी0एन0एस0थाना मंडुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्त जमाल अख्तर उर्फ जमाल यू पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम दुल्हीपुर मलोखर थाना मुगलसराय जिला चंदौली को दिनांक 26 ,10,2024 को समय करीब 7,35 बजे नाथूपुर क्रॉसिंग के पास बी0एल0 डब्लू परिसर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गया 01 एंड्राइड मोबाइल वीरों बरामद हुआ उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना मंडुआडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण
दिनांक 16,9, 2024 को शादी मुकदमा में अज्ञात अभियुक्त द्वारा दिनांक १५,९,२०२४ को शादी मुकदमा के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर थाना मंडुवाडीह में मु०अ०स०१९८/२४ धारा ३०३(२)वी०एन०एस० पंजीकृत किया गया था।
जिसकी विवेचना उप निरीक्षक विवेक यादव द्वारा संपादित की जा रही थी। अभियुक्त जमाल अख्तर उर्फ जमालु ने पूछताछ करने पर बताया कि करीब एक महीने पहले मैं बी०एल०डब्लू० गेट के पास से एक टोटो में बैठकर लंका की तरफ जा रहा था।
और पहले से ही टोटो में कई व्यक्ति बैठे थे। उनमें से एक व्यक्ति का मोबाइल मैंने मौका देखकर चुरा लिया था। और मोबाइल लेकर भिखारीपुर चौराहे के पास उतर गया।
फिर मैंने चोरी का मोबाइल बेचने का बहुत प्रयास किया। लेकिन मोबाइल बिक नहीं पाया, तो मैंने यह मोबाइल अपनी दूर की मामी को बका कर अपने दोस्त का मोबाइल बताकर उन्हें 2000 रुपए में बेच दिया। लेकिन मामी बार-बार मोबाइल की रसीद मांगने लगी जो मेरे पास नहीं था।
तो उन्होंने यह मोबाइल मुझे वापस कर दिया।
चोरी किए गए इस मोबाइल को मैं किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के फिराक में कल बी०एल०डब्लू० परसर के पास खड़ा था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
१-प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय क०मि०थाना मंडुआडीह वाराणसी
२_प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक यादव क०मि० वाराणसी
३-उप निरीक्षक भी ठाकुर
४-कांस्टेबल अजय कुमार
५-आ० अगंद कुमार थाना मंडुवाडीह वाराणसी