Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में 

थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा चोरी की बाइक के साथ अभियुक्तगण 1. मो0 सूफियान पुत्र मो0 जुनैद निवसी जलालीपुर सरैया, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी 2. मो0 रमजान पुत्र मो0 मुस्ताक निवासी अमरपुर बटलैया सरैया थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी को कछंवारोड के पास से मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद चोरी अपाचे बाइक UP65DJ8390 व घटना में प्रयुक्त ऑटो UP65MT1724 बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पर  मु0अ0सं0 0248/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत है। उक्त गिरफ्तरी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों नें पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग मिलकर दिनाँक 05/11/2024 को रात में यह गाड़ी बिहड़ा पावर हाउस को जाने वाले मार्ग पर एक घर से चोरी किये थे जिसे आज बेचने जा रहे थे कि आप लोग पकड़ लिये । पास खड़ी आटो के सम्बन्ध में पूँछा गया तो बताये कि हम दोनों इस अपाचे बाइक को बेचने के बाद इसी आटो से चले जाते ।  

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मो0 सूफियान पुत्र मो0 जुनैद निवसी जलालीपुर सरैया, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी उम्र 18 वर्ष । 
2. मो0 रमजान पुत्र मो0 मुस्ताक निवासी अमरपुर बटलैया सरैया थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1.    मु0अ0सं0 0248/2024 धारा 303(2),317(2) बी0एन0एस0 ।

 पुलिस टीम का विवरण-
1.    उ0नि0 अतुल कुमार शुक्ल थाना मिर्जामुराद कमि0 वाराणसी ।
2.    कांस्टेबल नीरज गौड़ थाना मिर्जामुराद कमि0 वाराणसी ।
3.    का0 नितेश कुमार थाना मिर्जामुराद कमि0 वाराणसी ।
 

इस खबर को शेयर करें: