Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेश के अनुपालन में अपराधों की रोकथाम, वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के कुशल निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 0151 / 2022 धारा

 

419/420/467/468/471/506 भा0द0वि0 थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त भोला गुप्ता पुत्र वैद्यनाथ गुप्ता निवासी निवासी यशोदा नगर कालोनी थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी व 01 नफर अभियुक्ता को दिनांक 03/07/2024 को समय 07.00 बजे अभियुक्तगण उपरोक्त के निवास स्थान से कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया ।  

घटना का विवरण------- दिनांक 18/08/2022 को वादी मुकदमा सगुप्ता अंजुम पत्नी स्व0 नसीम अहमद निवासी 4 / 1955 कोदोपुर थाना रामनगर वाराणसी के लिखित सूचना के आधार पर वादी बनाम भोला गुप्ता व एक अन्य महिला के विरूद्ध मु0अ0सं0-0151/2022 धारा 419/420/467/468/471/506 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 

भोला गुप्ता पुत्र वैद्यनाथ गुप्ता निवासी निवासी यशोदा नगर कालोनी थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी उम्र 59 वर्ष 

01 महिला 

 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

श्री जगदीश कुशवाहा प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी । 

उ0नि0 श्री घनश्याम मिश्र थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी । 

म0उ0नि0 सुजाता चटर्जी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी । 

हे0का0 उमाकान्त चौबे थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी । 

का0 सुनील कुमार चौधरी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी । 

का0 गंगा प्रसाद वर्मा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी । 

म0का0 रूपा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी । 

 

रिपोर्ट रोशनी 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: