Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः आज दिनांक 28.01.2023  समय रात्रि करीब 03 बजे मुखबिर की सूचना पर बिचपुरी चौकी पर हो रही चेकिंग में दौराने मुठभेड़ अभियुक्त सोहेल पुत्र असलम निवासी यमुना विहार थाना भजनपुरा दिल्ली को मय 02 अदद पिस्टल एवं 03 मैगजीन, 04 खोखा कारतूस और 08 जिंदा कारतूस एवं 01 सफेद रंग की कार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त के मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगी है.

       गिरफ्तार अभियुक्त से प्राथमिक पूछताछ करने पर इसने पिछले करीब 02 महीने में 03 राज्यों दिल्ली, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में 01 बुलेट मोटरसाइकिल चोरी और अलग-अलग राज्यों में पिस्टल के बल पर 05 लूट की घटना करना स्वीकार किया है. जिनमे दो महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण निम्नवत है -
(1)  21-01-2023 को लोहामंडी के व्यस्ततम बाजार में समय  02:55 बजे एक काली अपाचे से इसने अपने दो साथियों सहित लोहामंडी बाजार में ज्वेलर्स की दुकान के अंदर घुसकर गन पॉइंट पर 06 चैन लूट ली थी और धमकाते हुए ज़ब अपनी मोटरसाइकिल की तरफ भाग रहा था तब पीड़ित के शोर गुल मचाने पर आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने उन बदमाशों को घेरकर पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने पिस्टल से घेर रहे व्यक्तियों पर निशाना लेकर फायरिंग शुरु की दी जिससे 4 व्यक्ति घायल हो गये थे और तीनों बदमाश मोटरसाइकिल पर तेज गति भागने में सफल रहे. 

(2) करीब 24- 25 दिन पहले थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट के दौरान उसको गोलियां मारकर उसकी स्कूटी ले जाना तथा आगे जाकर उसे छोड़कर भाग जाना बताया है जनपद फरीदाबाद के थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र से पता करने पर ज्ञात हुआ है दिनाँक 04-01-2023 को हरियाणा के फरीदाबाद में थाना क्षेत्र सराय ख्वाजा में समय शाम करीब 09:55 PM पर आगरा में हुई घटना वाले ही पहनावे के उसी प्रकार की काली अपाचे सवार तीन बदमाश जिन्होंने हेलमेट और मास्क लगाए हुए थे,ने पूर्ण रैकी कर किराना व्यापारी के दुकान बंद करके घर जाते समय गोली मारते है और उसकी स्कूटी और उसकी जेब से नगदी लूटकर भाग जाते हैं. अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.

रिपोर्ट- आरती यादव
 

इस खबर को शेयर करें: