![Shaurya News India](backend/newsphotos/1739092559-whatsapp_image_2025-02-09_at_1.14.53_pm.jpg)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.02.2025 को थाना हुसैनगंज पुलिस द्वारा
अभियुक्त राजकरन लोधी पुत्र रामधनी निवासी ग्राम मानपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर उम्र करीब 45 वर्ष को एक अदद तमंचा देशी 12 बोर, एक अदद कारतूस जिंदा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 24/25 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किय गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः -
1. राजकरन लोधी पुत्र रामधनी निवासी ग्राम मानपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर उम्र करीब 45 वर्ष
बरामदगीः-
1. एक अदद तमंचा देशी 12 बोर ।
2. एक अदद कारतूस जिंदा 12 बोर ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 209/2001 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना हुसैनगंज जनपद फत