वाराणसीः डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराध एंव अपराधियों व वांछित व वारण्टी अभि0 व गोतस्कर अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिंगरामऊ, तरुन श्रीवास्तव मय हमराह तथा थानाध्यक्ष खुटहन, अरविन्द कुमार सिंह मय हमराह तथा थानाध्यक्ष सुजानगंज, रोहित मिश्रा मय हमराह एवं थानाध्यक्ष महराजगंज, दिव्यप्रकाश सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सिरकिना पुल से थाना खुटहन जौनपुर के पशु क्रुरता सहाबुद्दीन उर्फ सादाबू पुत्र जलालुद्दीन निवासी मानीकलां थाना खेतासराय जौनपुर को पुलिस मुठभेड में एक तमंचा 315 बोर , 01 खोखा कारतुस 315 बोर , 01 जिन्दा कारतुस 315 बोर व बरामदशुदा वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। घायल को प्राथमिक उपचार हेतु बदलापुर सीएचसी रवाना किया गया जहां से प्राथमिक उपचार उपरान्त अभि0 सहाबुद्दीन उर्फ सादाबू पुत्र जलालुद्दीन निवासी मानीकलां थाना खेतासराय जौनपुर को जिला चिकित्सालय जौनपुर रेफर कर दिया गया। घटना उपरोक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी