चन्दौली- आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) के कुशल मार्गदर्शन में नामेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नौगढ के कुशल पर्यवेक्षण में दयाराम गौतम थानाप्रभारी चकरघट्टा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.8.2025 को थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा मा0न्यायालय किशोर बोर्ड चन्दौली द्वारा निर्गत वारण्ट वाद स0 048/15 से सम्बन्धित एक वारंटी अभियुक्त को शाम मे गिरफ्तार किये गया।
जिसकी पहचान 1. रामजतन पुत्र महावीर ग्राम शाहपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 56 वर्ष, के रूप में हुई। गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- 1.रामजतन पुत्र महावीर ग्राम शाहपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 56 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व समय- दिनांक 26.08.2025 समय 18.30 बजे स्थान बहद ग्राम शाहपुर व फासला 25 किमी पूरब थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 लालबहादुर थाना चकरघट्टा चन्दौली
2.का0 बसन्त यादव थाना चकरघट्टा चन्दौली
रिपोर्ट - चंचल सिंह