![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716981929-whatsapp_image_2024-05-29_at_2.03.03_pm.jpg)
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी
सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना धीना पुलिस
टीम द्वारा वारण्टी रामअवध पुत्र स्व0भगेलू निवासी ग्राम विशुनपुरा खुर्द थाना धीना जनपद चन्दौली की गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश दी
गयी तो वारण्टी रामअवध घर मौजूद मिला जिसे समय करीब 09.30 बजे घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया
रिपोर्ट चंचल सिंह