Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः अपराधों की रोकथाम, चोरी/ लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर भादवि से संबंधित वांछित दो अभियुक्त राजू जायसवाल पुत्र भैयाजी जायसवाल निवासी खालिसपुर कोनिया थाना आमदपुर वाराणसी व सुनील सोनकर पुत्र किशोरी लाल निवासी खालिसपुर थाना सारनाथ वाराणसी को दिनांक 13.07.2023 को समय करीब 03.30 बजे लहरतारा पुल के नीचे सब्जी मण्डी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 
  
        अभियुक्तगण के कब्जे से उपरोक्त मुकदमों मे चोरी गयी 01 अदद मोटर साइकिल व कुल 3560/- रुपया नगद बरामद किया गया। 


उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगालने के साथ ही विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना के विवरण के बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक मंडुआडीह विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि-

1 दिनांक 06.07.2023 को बादी मुकदमा श्री अमित कुमार पुत्र श्री रमेश गुप्ता निवासी सिन्धोरिया नगर कालोनी लहरतारा वाराणसी ने चाँदपुर चौराहे से उनकी बाइक HF DILUX गाडी नं0 UP65 BU6119 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना मंडुवाडीह पर मु0अ0सं0- 207/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 आदित्य त्रिपाठी द्वारा संपादित की जा रही है। 2- दिनांक 12.07.23 को वादी मुकदमा श्री सुरेश शर्मा पुत्र वैधनाथ शर्मा निवासी ग्राम भिटारी प्राइमरी स्कूल के पास थाना लोहता वाराणसी ने दिनांक 08.07.23 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के क्लिनिक का दिन में ताला तोड़कर अन्दर घुसकर मेज के रैक का ताला तोड़कर 16500/-रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना मंडुवाडीह पर मु0अ0सं0- 0216/2023 धारा 380/454 भा0द0वि० पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 बलिराम यादव द्वारा संपादित की जा रही है। 
  

 अभियुक्तों से  पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक-02/07/23 को यह मो0सा0 हम दोनों ने मिलकर चाँदपुर चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने से शाम को चोरी किये थे तब से हम लोग साथ में चलने के लिये इस गाड़ी का इस्तमाल कर रहे थे तथा दिनांक 08.07.23 को लहरतारा में देशी शराब के ठेके के सामने वाली गली में स्थित एक क्लिनिक के कमरे का ताला तोड़कर अन्दर काउण्टर में रखे करीब 12 हजार रुपये हम लोगो ने चुरा लिया था और आपस में बाट लिये थे, बाकी पैसा हम लोगो ने खाने-पीने में खर्च कर दिया है, हमारे पास से जितने पैसे आपको मिले है इतने ही पैसे चोरी के बचे है।

 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय , उ0नि0 शुभेन्दु दिक्षित, उ0नि0 बलिराम यादव थाना, हे0का0 शक्ति सिंह, हे0का0 शत्रुघन सिंह,का0 देशदीपक ,का0 रणधीर सिंह , का0 प्रेमशंकर बाजपेई थाना मण्डुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: