![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738389279-whatsapp_image_2025-01-31_at_10.05.13_pm.jpg)
संक्षिप्त विवरणः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31.01.2025 को थाना गाजीपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. शुभम तिवारी पुत्र कामता तिवारी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी
ग्राम मूसेनगर हथेमा थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर सम्बन्धित केस नं० 12385/24 धारा 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 2. रामराज सरोज पुत्र पूसू उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम मौहारी थोक शाह थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर सम्बन्धित केस 15161/23 धारा 60 Ex.Act. थाना गाजीपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार वारण्टियो का नाम व पता-
1. शुभम तिवारी पुत्र कामता तिवारी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम मूसेनगर हथेमा थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर ।
2. रामराज सरोज पुत्र पूसू उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम मौहारी थोक शाह थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-