Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर  धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.02.2025 को थाना कल्यानपुर पुलिस द्वारा केस नं 6297/21, अ0सं0-115/19  धारा 60 आबकारी अधिनियम से संबंधित वारंटी अभियुक्त सीताराम पुत्र कामता प्रसाद नि० नवइया थाना कल्यानपुर जनपद

फतेहपुर व केस न० 2359/2008, अ0सं0 297/08 धारा 379/411 भादवि से संबंध वारंटी अभियुक्त देशराज पुत्र प्रीतम निछ बेनीखेड़ा मजरे भाऊपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. सीताराम पुत्र कामता प्रसाद नि० सवढ्या थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर।

 

2. देशराज पुत्र प्रीतम निष्० बेनीखेड़ा मजरे भाऊपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ०नि० उपदेश कुमार  
2. उ०नि० सुमित तिवारी

 

इस खबर को शेयर करें: