Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांकः13.07.2025 को उप-निरीक्षक विजय कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. मेदी सिंह पुत्र पुद्दी सिंह व 2. छोटक सिंह पुत्र पुद्दी सिंह निवासीगण सिकन्दरपुर देवाही थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
2. थाना जमालपुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —
              थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 11.07.2025 को वादी कन्हैया लाल विश्वकर्मा पुत्र स्व0 श्रीरामा विश्वकर्मा निवासी लठिया सहजनी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के पुत्र के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया गया तथा इलाज के दौरान मृत्यु होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जमालपुर मु0अ0सं0-109/2025 धारा 115(2),352,351(3),105 बीएनएस कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
       “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जमालपुर को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जमालपुर पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमें में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः13.07.2025 को उप-निरीक्षक आशीष कुमार सिंह चौकी प्रभारी शेरवा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत विक्सी चौराहा के पास से नामजद 02 नफर अभियुक्तों 1.चन्द्रशेखर विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा व 2. चन्द्रभान विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा निवासीगण ग्राम लठिया सहजनी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
3.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —
             “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है । 
             उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 13.07.2025 को उप-निरीक्षक विनोद कुमार मय पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र/गश्त में मामूर थे कि इस दौरान अभियुक्त दयानन्द उर्फ देवपाल पुत्र गुल्लु निवासी दांती थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना म़ड़िहान पर मु0अ0सं0-224/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
4. थाना चिल्ह पुलिस द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्ता गिरफ्तार —
              थाना चिल्ह, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 10.06.2025 को वादी हरिहर प्रसाद पुत्र स्व0 माता प्रसाद निवासी तुलसीपट्टी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध जमीन सम्बन्धित विवाद को लेकर वादी के पुत्र के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चिल्ह मु0अ0सं0-141/2025 धारा 110,352,125 बीएनएस कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
       “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चिल्ह को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चिल्ह पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमें में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः13.07.2025 को उप-निरीक्षक सुनील कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चिल्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तुलसी पट्टी से नामजद 02 नफर अभियुक्तों 1.मनशीरा देवी पत्नी सुरेश यादव व 2. रिंकी यादव पुत्री सुरेश यादव निवासीगण ग्राम तुलसीपट्टी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
5. थाना चिल्ह पुलिस द्वारा लापरवाही पूर्वक मृत्यु कारित करने के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —
              थाना चिल्ह, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 12.07.2025 को वादी डाक्टर पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी चन्देल डाडिया थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध खेत में हाई वोल्टेज तार लगाने से वादी के भाई की मृत्यु कारित होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चिल्ह मु0अ0सं0-181/2025 धारा 106(1) बीएनएस कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
       “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चिल्ह को अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चिल्ह पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमें में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः13.07.2025 को उप-निरीक्षक मनोज कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चिल्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शेखडडिया से 02 अभियुक्तों 1.सिद्धनाथ पुत्र स्व0 माता प्रसाद व 2. केशव प्रसाद पुत्र स्व0 रामलाल निवासीगण चन्देल डडिया थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
6. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0देहात-01
थाना विन्ध्याचल-05
थाना हलिया-04
थाना ड्रमण्डगंज-02
थाना अहरौरा-04
थाना मड़िहान-01
थाना राजगढ़-01

इस खबर को शेयर करें: