Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

मीरजापुर | पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ , अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए

 

संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में थाना अदलहाट व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।

 

थाना अदलहाट व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत बेदान्ता हॉस्पिटल के सामने ग्राम रसूलागंज चौराहे से स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या BR 45 P 6047 से 02 अंतर्राज्यीय हेरोईन तस्करों 1. मोहम्मद सराफत पुत्र स्व0 मोहम्मद हसन मियाँ निवासी वार्ड नं0-07

 

स्टुवरगंज थाना मोहनिया जनपद भभुआ कैमूर,बिहार व 2. साबिर कलन्दर उर्फ एस.के. टी.पुत्र मोहम्मद हसन मियाँ निवासी वार्ड नं0-07 स्टुवरगंज थाना मोहनिया जनपद भभुआ कैमूर,बिहार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा उक्त स्वीफ्ट डिजायर कार व उन दोनों के कब्जे से 02 बण्डल में 250-250 ग्राम (कुल 500 ग्राम) अवैध हिरोइन बरामद किया गया ।

 

 

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0- 112/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है । घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या BR 45 P 6047 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

 


 गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों द्वारा मोहनिया बिहार से हिरोइन को अवैध रूप से वाराणसी व आसपास के अन्य जनपदों में मांग के अनुसार सप्लाई करते है तथा हिरोइन बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: