वाराणसीः पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी/स्वाट/सर्विलांस एवं थाना सरायलखंसी पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब मंगलवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना सरायलखंसी क्षेत्रार्न्तगत वन देवी के पास से प्रातः करीब 05ः45 बजे पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर अपराधियों पंकज कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी लहुरापुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर व साहुल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी मजीठ दुर्जनपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस, 01 मिस कारतूस, एक चोरी की मोटरसाईकिल अपाची व लगभग 1.50 लाख रुपये कीमती लूट के जेवरात बरामद किया गया। जवाबी फायरिंग के दौरान उक्त साहुल कुमार के दाहिने व पंकज के बांये पैर में गोली लगी है जिनका इलाज कराया जा रहा है।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1702446302-413911684.jpeg)
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी