Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली धीना ।आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक  द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनंत चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना के कुशल नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय सीजे(जेडी) एफसीटी द्वितीय चन्दौली द्वारा जारी वारण्ट मु0नं0 968/19 राज्य बनाम संदीप यादव धारा 323,325,504 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वारण्टी संदीप यादव पुत्र गोरख यादव निवासी ग्राम जनौली थाना धीना जनपद चन्दौली व मु0नं0 -981/2017 अ0सं0 32/2014 राज्य बनाम त्रिलोकी धारा 323,504 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वारण्टी त्रिलोकी पुत्र बालकरन निवासी ग्राम बरहन थाना धीना जनपद चन्दौली को उक्त वारण्ट के अनुपालन में दोनों वारण्टी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया हैं, गिरफ्तार वारण्टी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: