मिर्जापुरः पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । गुरूवार को उप-निरीक्षक जयदीप सिंह चौकी प्रभारी करनपुर मय पुलिस टीम द्वारा पांच नफर वारण्टी 1.रामबाबू पुत्र मिश्रीलाल, 2.शिवानन्द पुत्र खेतल, 3.भोला पुत्र बोतल, 4.हरिश्चन्द्र पुत्र खेतल निवासीगण भोड़सर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व 5.महेशू गौड़ पुत्र बरसाती गौड़ निवासी राजापुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव