![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735212360-whatsapp_image_2024-12-26_at_12.45.08_am.jpg)
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में पशु तस्करी पर पूर्णतः विराम लगाने के निर्देश के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार पशु तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त के क्रम में आज दिनांक-25.12.2024 को थाना औराई की दो अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे रोड बाबूसराय एवं महाराजगंज के पास से दो अलग-अलग कंटेनर ट्रक वाहनों में क्रूरतापूर्वक जनपद के रास्ते उन्नाव, कानपुर ले जाए जा रहे 55 व 30 राशि कुल-85 राशि महिषवंश (पड़वा) के साथ पशु-तस्करी में लिप्त गिरोह के कुल-08 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पशु व वाहन को कब्जे लेते हुए पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहन के स्वामी सहित पशु तस्करों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-316/2024 व 317/2024 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। पूछताछ में पशु तस्करों द्वारा पशु को जनपद के रास्ते बध हेतु उन्नाव, कानपुर ले जाना बताया गया। गिरोह के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
गिरफ्तारशुदा पशु तस्करों के नाम व पता
1.नसीम पुत्र बख्तावर निवासी आलापुर भीखनपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
2.नईम पुत्र घसीटा निवासी चरथावल मुर्दापट्टी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
3.मतलूब पुत्र अकबर निवासी बरनवा बिनोली बागपत उत्तर प्रदेश
4.सावेज पुत्र रहमत निवासी बरनवा बिनोली बागपत उत्तर प्रदेश
5.तनजीम पुत्र रईस निवासी चौधरपुर डिडौली अमरोहा उत्तर प्रदेश
6.वेवाल पुत्र आस मोहम्मद निवासी हर्रा मरूरपुर मेरठ उत्तर प्रदेश
7.मोहम्मद कासिम पुत्र अब्दुल कयूम निवासी सहसपुर अलीनगर दीदोही अमरोहा उत्तर प्रदेश
8.वकील पुत्र सलीम निवासीबरनवा बिनोली बागपत उत्तर प्रदेश
बरामदगी-
दो अलग अलग कंटेनर ट्रक वाहनों में 85 राशि महिषवंश (पड़वा) बरामद
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
टीम-1 उ0नि0 नथुनी सिंह, उ0नि0 रामदुलार यादव, मुख्य आरक्षी बलिराज, आरक्षी यशपाल सिंह, थाना औराई, जनपद भदोही
टीम-2 उ0नि0 कमल टावरी, मु0आ0 पप्पू प्रसाद, मु0आ0 सतीश कुमार, मु0आ0 सूरज कुमार, थाना औराई, जनपद भदोही