Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 07.04.2025 को उप-निरीक्षक दिनेश कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी सन्तलाल पुत्र मुन्दर निवासी कन्हईपुर थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2- थाना लालगंज पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —
    थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः04.04.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-111/2025 धारा 137(2),87 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी लालगंज को अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अपहृता की बरामदगी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा सम्बन्धित अपहृता को पूर्व में बरामद कर थाना लालगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः07.04.2025 को उप-निरीक्षक हरिकेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लायन के पास से नामजद अभियुक्त मो0सज्जाद हुसैन पुत्र अफीन मोहम्मद निवासी कुर्रवाह थाना सीधी जनपद सीधी, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया । थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-111/2025 धारा 137(2),87,64 बीएनएस व ¾ पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 
3-थाना को0शहर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 जुआरी गिरफ्तार; मौके से ₹ 600/-नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद —
            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘सोमेन बर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है । 
    उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 06.04.2025 को उपनिरीक्षक रामचीज तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर गौरियान मोहल्ला के पास दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 जुआरियों 1.अख्तर अली पुत्र फकीर अली, 2.तसब्बर अली उर्फ पप्पू पुत्र स्व0मुसालिम व 3.चाँद बाबू पुत्र गुलाम मुहम्मद समस्त निवासीगण रमईपट्टी गौरियान थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी से ₹ 360/- तथा मालफड़ से ₹ 240/- व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-58/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
4-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरी गिरफ्तार; मौके से ₹ 2440/-नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद —
            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘सोमेन बर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है । 
    उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 06.04.2025 को उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर कजाकपुर में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों 1.सोना स्वतंत्र सोनकर उर्फ बाबा पुत्र पन्नालाल सोनकर निवासी महुली थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 2.अजय सोनकर पुत्र रामधनी सोनकर निवासी कजाकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 3.मो0आसिफ पुत्र असगर अली निवासी महुली थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 4.मनोज सिंह पटेल पुत्र राजाराम पटेल निवासी कजाकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी से ₹ 470/- तथा मालफड़ से ₹ 1970/- व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-70/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
5- थाना लालगंज पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —
    थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः29.03.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-101/2025 धारा 137(2),87 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी लालगंज को अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अपहृता की बरामदगी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा सम्बन्धित अपहृता को पूर्व में बरामद कर थाना लालगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः07.04.2025 को उप-निरीक्षक विजय कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत चितांग चौराहे के पास से नामजद अभियुक्त सूरज कुमार मौर्या पुत्र बाबूलाल मौर्या निवासी बोकरिया थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-101/2025 धारा 137(2),87,64(1),351(3) बीएनएस व ¾(2) पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 

6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 27 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर-03
थाना कछवां-01
थाना पड़री-01
थाना लालगंज-04
थाना जिगना-06
थाना चुनार-09
थाना जमालपुर-02
थाना अहरौरा-01

 

इस खबर को शेयर करें: