Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बाँदाः अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों पर बाँदा पुलिस लगातार नकेल कसती हुई नजर आ रही है। उसी तर्ज पर आज पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन पर बाँदा के मटौंध थाने की पुलिस व एसओजी टीम के द्वारा 1 स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से 200 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।पुलिस द्वारा बरामद स्मैक की इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 20 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आज मटौंध थाने की पुलिस व एसओजी टीम को एक सूचना मिली की 1 व्यक्ति के द्वारा स्मैक लेकर तस्करी करने का काम किया जा रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने दबिश देते हुए भूरागढ़ बाईपास के पास से एक व्यक्ति को बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया और पुलिस द्वारा बैग में जब तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उसके बैग से लगभग 200 ग्राम अवैध स्मैक पाई गई उसके बाद उसे हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई और पकड़े गए अभियुक्तों को एनडीपीएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने का काम किया जा रहा है।

रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: