![Shaurya News India](backend/newsphotos/1731836246-whatsapp_image_2024-11-16_at_7.48.13_pm.jpg)
चन्दौली तारा जीवनपुर। बेंगलुरु में 22-23 नवंबर को आयोजित होने वाले नेशनल क्यूकुशिन कराटे टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिये पंडित दीनदयाल नगर के जे.बी कराटे क्लब के 10 लड़कों का चयन फाइट और काता के लिए होने पर बच्चों में हर्ष व्याप्त है।
सभी बच्चे 19 नवंबर को ट्रेन द्वारा बेंगलुरु जाएंगे और वहां पर होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेंगे। इस टूर्नामेंट में तीन ग्रुप को शामिल किया गया है लाइट वेट मिडिल वेट और हैवीवेट मुगलसराय से लाइटवेट में तीन बच्चे मिडिल वेट में दो बच्चे और हैवीवेट में दो बच्चों को सेलेक्ट किया गया है वहीं काता कंपटीशन के लिए दो ग्रुप है
सीनियर और जूनियर जिसमें तीन बच्चे सेलेक्ट किए गए हैं दो जूनियर और एक सीनियर उक्त आशय की जानकारी देते हुये जेबी कराटे क्लब के कोच सेंसी सुनील सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जो चैंपियन होगा
वह 2025 में दुबई में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगा। इस नेशनल टूर्नामेंट में चयनित होने वालों में रामभरोस, सुनील कुमार, सूर्यकांत, रोशन सैनी, राजकुमार, सौरभ, गौरव, लक्ष्य, शुभम, और उत्कर्ष शामिल हैं। उन्होंने सभी बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर क्लब सहित जनपद का नाम रौशन करने की उम्मीद जताई है।