Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली तारा जीवनपुर। बेंगलुरु में 22-23 नवंबर को आयोजित होने वाले नेशनल क्यूकुशिन कराटे टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिये पंडित दीनदयाल नगर के जे.बी कराटे क्लब के 10 लड़कों का चयन फाइट और काता के लिए होने पर बच्चों में हर्ष व्याप्त है।

सभी बच्चे 19 नवंबर को ट्रेन द्वारा बेंगलुरु जाएंगे और वहां पर होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेंगे। इस टूर्नामेंट में तीन ग्रुप को शामिल किया गया है लाइट वेट मिडिल वेट और हैवीवेट मुगलसराय से लाइटवेट में तीन बच्चे मिडिल वेट में दो बच्चे और हैवीवेट में दो बच्चों को सेलेक्ट किया गया है वहीं काता कंपटीशन के लिए दो ग्रुप है

सीनियर और जूनियर जिसमें तीन बच्चे सेलेक्ट किए गए हैं दो जूनियर और एक सीनियर उक्त आशय की जानकारी देते हुये जेबी कराटे क्लब के कोच सेंसी सुनील सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जो चैंपियन होगा

वह 2025 में दुबई में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगा। इस नेशनल टूर्नामेंट में चयनित होने वालों में रामभरोस, सुनील कुमार, सूर्यकांत, रोशन सैनी, राजकुमार, सौरभ,  गौरव,  लक्ष्य, शुभम, और उत्कर्ष शामिल हैं। उन्होंने सभी बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर क्लब सहित जनपद का नाम रौशन करने की उम्मीद जताई है।

 

सम्पूर्ण समाधान दिवस 45 प्रार्थना पत्र पड़े
फोटो:
डीडीयू नगर। पीडीडीयू नगर तहसील में एसडीएम आलोक कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संम्पन्न हुआ। इसमें कुल 45 प्रार्थना पत्र पड़े। जिनमें दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर हुआ। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। एसडीएम ने निर्देश दिया कि

संपूर्ण समाधान दिवस पर आए सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही होने पर सम्बंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर सीओ आशुतोष, तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी नियामताबाद रुबेन शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: