Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जिले के सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को जरूरत पड़ने पर सीसीयू के लिए अब बीएचयू समेत अन्य निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने होंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में जल्द ही 100 बेड का सीसीयू ब्लॉक का निर्माण कराया जाएगा।

इसके लिए जगह का चयन हो गया है। ये सीसीयू ब्लॉक मानसिक अस्पताल पांडेयपुर के बगल में बनेगा। सीसीयू ब्लॉक बनने के बाद डॉक्टर की सलाह पर मरीजों को यहां निशुल्क सेवाओं का लाभ मिलेगा।


जिले में दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, शास्त्री अस्पताल रामनगर, जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा के साथ ही अन्य सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर हर दिन 6000 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं। विशेषकर छाती में संक्रमण, दिल के रोगियों सहित अन्य मरीजों को सीसीयू की जरूरत पड़ती है। 


ओपीडी में दिखाने वालों के साथ ही भर्ती मरीजों को जब सीसीयू की जरूरत होती है तो सरकारी अस्पताल में कोई व्यवस्था न होने की वजह से डॉक्टरों के पास उनको बीएचयू या फिर अन्य केंद्र रेफर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता।

बीएचयू में मरीजों का दबाव इतना अधिक होता है कि बेड के लिए परिजनों को इंतजार करना पड़ता है। अब जिले में एक और सीसीयू ब्लॉक बनने के बाद गंभीर मरीजों को इलाज में सहूलियत होगी।


एक ही छत के नीचे भर्ती और जांच की सुविधा भी रहेगी
पिछले दिनों जिले में दौरे पर आए यूपी के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी गंभीर मरीजों के लिए सीसीयू ब्लॉक बनवाए जाने की बात कही थी। अब इस दिशा में काम शुरू हो गया है।

सीसीयू ब्लॉक में हर बेड पर ऑक्सीजन, जरूरत के हिसाब से वेंटीलेटर आदि की सुविधाएं मौजूद रहेंगी। यहां भर्ती मरीजों की जांचें भी वार्ड में ही करवाई जाएगी। 

जिला स्तर पर सीसीयू ब्लॉक बनाए जाने के लिए मानसिक अस्पताल के पास जमीन चिह्नित कर ली गई है। शासन के निर्देश पर ब्लॉक बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने सहित अन्य कार्रवाई चल रही है। - डॉ. संदीप चौधरी, सीएमओ

 

इस खबर को शेयर करें: