चंदौली: शहाबगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के समीप हुआ हादसा। एम्बुलेंस चालक की घोर लापरवाही आया सामने। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस चालक को नशे में धुत होने का लगाया आरोप। आशा सहित चार महिलाएं घायल। नवजात सहित दो माशूम बाल बाल बचे। सभी घायलों को PHC शहाबगंज में कराया गया भर्ती।
सूचना के बाद मौके पर पहुचे CMO सभी घायलों को जाना हाल। समुचित इलाज के जिला अस्पताल किया रेफर। PHC प्रभारी नही थे मौजूद जताई कड़ी नाराजगी
PHC प्रभारी सहित चालक पर जांचकर कड़ी कार्यवाई करने का दिया आदेश।