Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली क्षेत्र के परासी स्थित ग्रामीण विकास प्रा.आईटीआई कालेज के तत्वाधान में डिजायर कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश कुमार शर्मा के नेतृत्व कालेज परिसर में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया ।

 

जिसमे 103  आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त  युवको का चयन किया गया । ये सभी युवक ट्रेनिंग के बाद गांव गांव मे बनायी जा रही पानी टंकी पर काम करेगे।  

 

 डिजायर कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश कुमार शर्मा ग्रामीण विकास प्रा.आईटीआई परासी पहुंचकर उपस्थित युवको का लिखित एवं मौखिक परिक्षा लिया । परिक्षा मे कुल 120 युवक सामिल हुए ।

 

जिसमे से 103 युवक परिक्षा पास कर पाये । कुछ युवक नान आईटीआई के कारण चयनित नही हो पाये। इन बच्चो को आईटीआई प्रशिक्षण के बाद मौका दिया जायेगा।  

 

इस दौरान योगेश कुमार शर्मा ने कहा कालेज के प्रशिक्षण प्राप्त युवक बहुत होनहार है। सरकार की मंशा के अनुसार काम किया जा रहा है । हर वर्ष होनहार प्रशिक्षण प्राप्त युवको का चयन होता रहेगा।

 

इन सभी युवक को एक ट्रेनिंग के बाद पानी टंकी पर कार्य दिया जायेगा । वही प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा मै डिजायर कम्पनी को धन्यवाद देता हू जो इस कालेज से प्रशिक्षण प्राप्त युवक का चयन

करके इनको रोजगार प्रदान कर रहे है। सभी युवक को शुभकामनाए भी दी । इस दौरान कृष्णा कुमार यादव, विकास यादव, आशिष,धीरज,नीरज,प्रदीप सहित सैकड़ो प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे 

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: