Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चकिया/ चंदौलीः इलिया, दक्षिण कोरिया गणराज्य से आये 108 बौद्ध भिक्षुओं का दल सोमवार की सुबह मंगरौर गांव में प्रवेश किया. जहां प्रशासनिक व ग्रामीणों ने माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. पदयात्रीयों ने किसान इण्टर कालेज में पहुंच कर विश्राम किया. वही नास्ता लेने के बाद यात्रा पुनः प्रारंभ हुई जहां कस्बा के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा किया. बौद्ध भिक्षु पदयात्रा करते हुए मालदह गांव के रास्ते बिहार में प्रवेश कर गये. वही पदयात्रियों को देखने के लिए सड़क के किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रही. लोगों ने ताली बजाकर बौद्ध भिक्षुओं का स्वागत किया.


भिक्षु पैदलयात्रा कर किसान इण्टर कालेज में पहुंच कर विश्राम किया।इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, चन्द्रबली सिंह,अनिल सिंह, संदीप सिंह,थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग,अजय गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे. 


आप को बताते चले  108 बौद्ध भिक्षुओं की टीम ने ग्यारह फरवरी से सारनाथ से पदयात्रा प्रारंभ किया है. जो 1167 किलोमीटर की पद यात्रा कर बौधगया,राजगीर, नालंदा, वैशाली, कुशीनगर,लुम्बिनी से होते हुए श्रावस्ती में जाकर समाप्त होगी।इस यात्रा का मुख्य  उद्देश्य दक्षिण कोरिया गणराज्य व भारत के बीच सांस्कृतिक, धार्मिक व आर्थिक मजबूती प्रदान करना है .


भिक्षु पैदलयात्रा कर किसान इण्टर कालेज में पहुंच कर विश्राम किया. वही यात्रा पुनः प्रारंभ कर बिहार राज्य में प्रवेश कर गयी. जहां पहले से बिहार सरकार के सुरक्षा अधिकारी साथ हो गये.
रिपोर्ट- मो तसलीम

इस खबर को शेयर करें: