Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चकिया/चन्दौलीः शहाबगंज सेमरा मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 1091 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाया शिविर में महान क्रांतिकारी मंगल पाण्डेय के वंशज पवन पाण्डेय ने मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा चलाए जा रहे मानवता एवं भलाई कार्यों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों का ये संकल्प कि कोई पैसे के अभाव में मरेगा नहीं ये महान संकल्प है. इसकी जितनी भी तारीफ की जाये ,वो कम है. पवन पाण्डेय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आये हुए मरीजों के बीच अपना विचार व्यक्त करते हुवे कहा "पूछ लेते वो मिजाज मेरा,कितना आसान था इलाज मेरा"सेवा कार्य तो बहुत हैं, लेकिन ऐसी मुहिम तो कहीं नहीं देखी. शिविर में आज फिर एक बार गरीबी एवं बेबसी झेल रहे बोन टीबी से पिड़ित प्रशान्त कुमार और उसके भाई को पांच हजार पांच सौ रुपए सहायता के रूप में दिया गया.

शिविर में कुल 1091 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. जिनकी जांच कर दवा तथा चश्मे का वितरण किया गया. आपरेशन के लिए मरीजों को चिन्हित किया गया. शिविर का संचालन रिंकू विश्वकर्मा ने और आभार सत्यानंद रस्तोगी ने किया. शिविर में प्रमुख रूप से सुमंत कुमार मौर्य, चन्द्रशेखर शाहनी, विपिन, शन्नि चौहान, रामबोला तिवारी,शिवम सिंह, प्रधान एकौना बदरुद्वजा अंसारी, रमाकांत मिस्त्री, नरेन्द्र भूषण तिवारी, विरेन्द्र भूषण तिवारी, दिलीप गुप्ता, बसन्त, नन्दलाल, मोनू, विशेश्वर, मो तसलीम इत्यादि लोग सम्मिलित रहे.

रिपोर्ट- मो तसलीम

इस खबर को शेयर करें: