![Shaurya News India](backend/newsphotos/1739083511-whatsapp_image_2025-02-09_at_11.52.34_am.jpg)
वाराणसी- महाकुम्भ के मद्देनजर नौ फरवरी को पूर्वोत्तर रेलवे कुम्भ विशेष गाड़ियां चलाएगा। एनईआर (वाराणसी मंडल) के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या-05004 गोरखपुर से रात 9.30 बजे प्रस्थान कर झूंसी जाएगी। गाड़ी संख्या-05101 सुबह 9 बजे झूंसी से चलकर छपरा जाएगी।
गाड़ी संख्या-03409 मालदा टाउन से रात 8.45 बजे चलकर दोपहर 1.45 बजे कैंट आएगी। यहां से प्रयागराज रामबाग जाएगी। गाड़ी संख्या-03410 प्रयागराज रामबाग से शाम 7.15 बजे प्रस्थान कर रात 9.40 बजे बनारस और रात 10 बजे कैंट आएगी।
यहां से मालदा टाउन रवाना होगी। गाड़ी संख्या-05113 बनारस से सुबह 4.25 बजे प्रस्थान कर झूंसी जाएगी। गाड़ी संख्या-05109 बनारस से सुबह 8 बजे चलकर झूंसी जाएगी। गाड़ी संख्या-05105 बनारस से दोपहर 12.30 बजे चलकर प्रयागराज रामबाग जाएगी। गाड़ी संख्या-05107 बनारस से रात 8.30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग जाएगी।