![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656760563-rail-3952123-835x547-m_20190378833.jpg)
चंदौली/डीडीयू नगरः ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सार्थक प्रयास से डीडीयू मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत 112 चतुर्थवर्गीय रेल एचएम कर्मियों को ट्रेन मैनेजर के पद पर पदोन्नति मिली. जिसे लेकर रेल कर्मियों ने खुशी जताई है. यहां यह उल्लेखनीय है कि डीडीयू मंडल के परिचालन विभाग के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत पोर्टर एवं अन्य पदों से गुड्स गार्ड के लिए 1 मई 2018 को लिखित परीक्षा ली गई एवं लिखित परीक्षा का परिणाम 28 नवंबर 2019 को आया. जिसमें कुल 202 पोर्टर का गुड्स गार्ड के पद पर चयन हुआ, जो 28 नवंबर 2021 को पैनल की वैधता समाप्त हो जाती ,जिसे बचाने के लिए ईसीआरकेयू के अथक प्रयास से तथा मुख्यालय के निर्देश पर मंडल रेल प्रशासन द्वारा सभी प्रशिक्षु गुड्स गार्ड को उनके पुराने कार्यस्थल पर ही लाइन प्रशिक्षण दिलाने का कार्य किया गया था. जिसमें 90 पोर्टर को ट्रेन मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया गया.
मंडल में पोर्टर की घोर कमी को देखते हुए 112 पोर्टर का भविष्य अंधकार में हो गया था, लेकिन ईसीआरकेयू के केंद्रीय महामंत्री एस0एन0पी0 श्रीवास्तव ,केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ,केंद्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा, एवं केंद्रीय संगठन मंत्री बीवी पासवान सहित ईसीआरकेयू शाखा नंबर 3 के सार्थक पहल पर रेल प्रशासन ने शेष सभी 112 पोर्टरों को ट्रेन मैनेजर का दर्जा दे दिया. साथ ही सभी पदोन्नत पोर्टरों को जुलाई से ही वेतनवृद्धि का लाभ भी दिया गया एवं जो पोर्टर जहां पदस्थापित है फिलहाल, उन्हें वहीं कार्य करने की अनुमति दी गई है.
इस अवसर मिथिलेश केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पीएन प्रभारी ने सभी पदोन्नत ट्रेन मैनेजरों को बधाई दी एवं मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू ,वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डीडीयू एवं वरीय परिचालन प्रबंधक डीडीयू को ईसीआरकेयू के तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि इन अधिकारियों का सकारात्मक सहयोग एवं ईसीआरकेयू का सार्थक प्रयास के बदौलत ही इन कर्मियों का भविष्य उज्जवल हो सका है और कर्मचारियों को असंभव सा लग रहा पदोन्नति प्राप्त हुई है.
रिपोर्ट- रौशन सिंह