वाराणसीः डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने 12 दरोगाओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. जिसमें 3 महिला दरोगा भी शामिल है. 7 दरोगा को पुलिस लाइन से थाने मैं तैनाती की गई. 5 दरोगा को थाना क्षेत्र में बदलाव किया गया.
वरुणा जोन में रहे शिव नारायण को थाना पर्यटक, वीरचंद यादव को थाना रोहनिया, बलराम शुक्ल को थाना पर्यटक, धीरेंद्र प्रताप सिंह को थाना रोहनिया, राघव राय को कैंट थाना, राघवेंद्र प्रताप सिंह को रोहनिया थाना दिया गया है.
वही, थाना चोलापुर पर तैनात दरोगा ओमप्रकाश चौहान को थाना रोहनिया, दशरथ कुमार जयसवाल को थाना चोलापुर से कैंट, थाना लोहता पर तैनात महिला दरोगा शिल्पी पांडे को थाना कैंट ,थाना लोहता से निकिता सिंह को थाना रोहनिया नीतू श्रीवास्तव को थाना चौबेपुर से थाना चोलापुर तैनात किया गया.
रिपोर्ट- धानेश्वर साहनी