Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को मन की बात का 120वां एपिसोड है। आज से ही हिंदू नववर्ष (विक्रम संवत 2082) भी शुरू हो रहा है। पीएम आज नवरात्र-हिंदू नववर्ष, राननवमी और सुनीता विलियम्स पर बात कर सकते हैं।
भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स 18 मार्च 2025 को अपने साथी बुच विल्मोर के साथ करीब 10 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौटी थीं।
"इसके अलावा पीएम मोदी एग्जाम रिजल्ट पर भी बोल सकते हैं। मार्च-अप्रैल में राज्यों के बोर्ड एग्जाम सहित अन्य क्लास के रिजल्ट अनाउंस किए जा रहे हैं। ऐसे में अच्छा रिजल्ट नहीं आने पर बच्चे मायूस न हों, पीएम अपनी मन की बात में इस पर भी चर्चा कर सकते हैं।
इससे पहले 23 फरवरी को पीएम ने मन की बात के 119वें एपिसोड में स्पेस सेक्टर, नारी शक्ति, चैंपियंस ट्रॉफी-क्रिकेट पर चर्चा की थी। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, खेलो इंडिया, वन्य जीवों और फिटनेस जैसे मुद्दों पर भी बात की थी।

इस खबर को शेयर करें: