![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713613974-ecd484c7-f989-4f44-9d41-752542acd81c.jpg)
वाराणसीः 12वीं में अनुज कुमार मिश्रा को 96.80% मिले। जबकि दूसरे स्थान पर राजनंदिनी को 96.60% स्कोर, तीसरे पर सुमित मौर्य 96.20% स्कोर और श्रेया मौर्या 96.20% स्कोर, चौथे पर विशाल पटेल 95.20% स्कोर, पांचवें पर चक्रवीन यादव ने 95% स्कोर हासिल किया.
12वीं में 94.80% स्कोर के साथ छठे रैंक पर प्रियांशु चौरसिया, 94.60% स्कोर के साथ सातवें रैंक पर नंदन और तन्मय शर्मा, 94.40% स्कोर के साथ आठवें रैंक पर बबिता, एलायना बानो और सुनील कुमार मौर्या, 94% स्कोर के साथ नौवें रैंक पर अंकिता वर्मा और माही सेठ और 93.80% स्कोर के साथ 10वें रैंक पर ऋषि प्रसाद गुप्ता, वीना सिंह और हर्षित वर्मा हैं। 37,818 छात्र-छात्रा 12वीं में हुए पास। ये डेटा मैंने लिंक में अपडेट कर दिया है। ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713613915-1671339824.jpg)