![Shaurya News India](backend/newsphotos/1659439515-WhatsApp Image 2022-08-02 at 4.28.35 AM.jpeg)
लखनऊः मंगलवार को लोक भवन में कैबिनेट कि बैठक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व हुई. बैठक में हुए फैसलों की जानकारी नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने दी. साथ ही बताया कि वाराणसी नगर निगम सीमा विस्तार करते हुए राम नगर पालिका परिषद को निगम सीमा में शामिल किया गया है. आगे बता कि नवसृजित नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद के लिए 550 करोड़ की मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना शुरू की है.
प्रतापगढ़ की डेरवा बाजार नई नगर पंचायत का गठन किया गया है. तीन नगर पंचायत का विस्तार किया गया है. सात नगर पालिका परिषद का विस्तार किया गया है. मुख्य मार्ग से श्रीराम जन्मभूमि तक पहुंच मार्ग बनाया जाएगा. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या में पहुंच मार्ग के 797.6 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंजूर किया है.