Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी में इस समय 60 रुपए किलो प्याज मिल रहा है। जमाखोरी के चलते दाम आसमान छू रहे है। सब्जियों व अन्य खाद्य पदार्थों की आसमान छूती कीमतों के बीच आम नागरिकों को राहत देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ आगे आया है।

शहर में विभिन्न स्थानों पर 60 रुपये किलो प्याज की बिक्री शुरू की गई है। बाजार मूल्य से कम कीमत पर वैन लगाकर प्याज व आटा, दाल चावल की बिक्री की जा रही है।


बीएल वर्मा राज्यमंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता मामले ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत सरकार सस्ते दर पर जरूरत के सामान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। महंगाई को काबू रखने के लिए भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ की तरफ से वाराणसी में प्याज के साथ ही आटा, चावल और दाल सस्ते दर पर उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वैन का संचालन शुरू किया गया है।

लंका क्षेत्र से इसकी शुरुआत की जा रही है। नगर के अलग अलग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल वैन उपलब्ध होगी। वाराणसी में 01 हजार 03 सौ टन प्याज उपलब्ध है। सरकार जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। महंगाई को काबू कर लिया जाएगा।

 

 

इस खबर को शेयर करें: