Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बाँदाः भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशों के क्रम में  ‘‘14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन राजा देवी डिग्री काॅलेज बांदा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि आपका मतदान लोकतंत्र के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 23 जनवरी, 2024 को किया गया है। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता सूची में अपने नाम अवश्य चेक कर लें और आने वाले लोकसभा निर्वाचन सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढाकर अधिक से अधिक ले जाना है। विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बेहतर उम्मीदवार का चयन करने हेतु अपने मत का अवश्य उपयोग करें। उन्होंने कहा कि ‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’’ मताधिकार बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह अधिकार हमें बहुत बलिदान व त्याग करने के पश्चात देश को आजादी मिलने के बाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मण्डल के सभी ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं व शहरी क्षेत्रों में लोगों को मताधिकार करने के प्रति जागरूक किया जायेगा, जिससे कि आने वाले निर्वाचन में अधिक से अधिक लोग मतदान करें। उन्होंने मतदान के दौरान महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक किये जाने पर जोर दिया। उन्होंने नये युवा वोटरों से कहा कि वह अपने मतदान का उपयोग अवश्य करें। इस अवसर पर आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन आयोग से आयी एलईडी युक्त मोबाइल वैन के द्वारा विधानसभावार मतदान केन्द्रों में भ्रमण कर मतदान के प्रति आज से 25 फरवरी, 2024 तक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।


डीआजी श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के लिए किया जाता है। वोट देना सभी का अधिकार है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें तथा नये मतदाताओं से कहा कि उनको यह अवसर प्रथम बार मिला है, अतः अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए अपने आस-पास के लोंगो को भी वोट डालने के लिए जागरूक करें।
जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने ‘‘14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के अवसर पर सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि वोट डालने का सभी को समान रूप से अधिकार है, अपने इस अधिकार का उपयोग सभी को अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दिन भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था, इसलिए प्रतिवर्ष इसी दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने कर्तव्य एवं अधिकार का उपयोग करते हुए अपना वोट अवश्य डालें। उन्होंने उपस्थित छात्र/छात्राओं से कहा कि जिन लोगों का वोटर पहचान पत्र बन गया है वह अवश्य अपने माता-पिता व अन्य आस-पडोस के लोगों को वोट डालने के प्रति प्रेरित करें और स्वयं भी वोट डालने अवश्य जायें, जिससे कि जनपद का मतदान प्रतिशत भी बढ सके।


इस अवसर पर आयुक्त ने सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता के अन्तर्गत ‘‘14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ पर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ के अन्तर्गत कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करने हेतु पं0 जे0एन0पी0जी0 काॅलेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से ‘‘आओ करने चले मतदान, चुनाव निकट आया है’’, ‘‘एक वोट भी रह न जाये, यह हम करके दिखलायें’’ संदेश प्रदान किया। कार्यक्रम में नये/पहली बार बने युवा मतदाताओं क्रमशः धर्मेन्द्र कुमार, वैशाली, नमन गुप्ता, प्रतिभा देवी, प्रान्जलि मिश्रा को सम्मानित किया गया तथा दिव्यांग मतदाता  राजनारायण एवं वरिष्ठ मतदाता जुग्गीलाल को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन की मतदाता सूची तैयार करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ क्रमशः मनोहर निषाद, ललित कुमार, रवीन्द्र वर्मा, नये मुल्ला, गीता देवी, पुष्पा देवी आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक  अमिताभ यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0  राजेश कुमार, नगर मजिस्टेªट  विजय शंकर तिवारी, राजा देवी विद्यालय के प्रबन्धक  प्रमोद कुमार शिवहरे, डाॅ0 अंजू शिवहरे, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य श्रीमती दीपाली गुप्ता सहित उप जिलाधिकारी सदर, बडी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्रायें उपस्थित रही।

रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: