Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 ताराजीवनपुरः क्षेत्र के बसनी गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण लगभग 15 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया गया। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम  भी पहुंच कर आग बुझाने में मोर्चा संभाल लिया।


अलीनगर थाना क्षेत्र के बसनी गांव में गुरुवार को गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणो से लगी आग विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया गया। वही लगभग आधा घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाल लिया ।तब तक बसनी गांव के किसान अरुण मिश्रा,राम जी मिश्रा, संतोष मिश्रा, प्रियानंद मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, जयकरन मिश्रा का लगभग 15 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया। हर कोई आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई। जिससे और फसल बचाई जा सकी।सूचना पर पहुंची पुलिस व राजस्व टीम ने मौका मुआयना किया।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: