Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर | महुवरिया के बीएलजे मैदान में मंडल स्तरीय 15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024-25 खादी उत्सव का समापन दिनांक 25/12/2024 को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के कर कमलों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, श्रवण कुमार राय जिला विकास अधिकारी, अमितेश कुमार सिंह परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, किरन श्रीवास्तव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सोनभद्र  एवं खादी के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। अंतिम दिन प्रदर्शनी में लोगों ने उनी कपड़े के साथ ही सामानों के साथ खादी के कपड़े की खरीदारी करने उमड़े। 
- मेले में लगभग कुल विक्री 1करोड़ 60 लाख रुपये की बिक्री हुई।
मेले में खादी के कुर्ता, सदरी, कोट, ऊनी शाल और स्वेटर, आयुर्वेदिक दवाएं, अचार, मुरब्बा, वहीं  चुनार के मिट्टी के बर्तन ,और लकड़ी के खिलाैनों को लोगों द्वारा खूब सराहा गया।

 

इस खबर को शेयर करें: