राजातालाब।आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजीत सिंह की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा के तहत आयोजित 15 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल तथा विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजीत सिंह ने बताया कि यह पोषण पखवारा 8 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम के दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान के बारे में आंगनबाड़ी की कार्यकत्रियो को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर रीता कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर हेल्थ एजुकेशनल अधिकारी डॉ मनोज कुमार, यूनिसेफ मॉनिटर अर्चना सिंह, मुख्य सेविका रीता, बिंदु यादव, दीपिका इत्यादि लोग शामिल रहे।