Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गोरखपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की मेस में खाना खाकर मंगलवार रात 15 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। छात्रों के पेट में दर्द और उल्टी होने पर इमरजेंसी में ले जाया गया। यहां छात्रों का इलाज किया गया। उन्हें दवाएं दी गईं। कुछ देर तक देखरेख में रखा गया। उसके बाद 14 को हास्टल भेज दिया गया। एक छात्र को अधिक दिक्कत थी, उसका इमरजेंसी में उपचार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक AIIMS के एमबीबीएस, नर्सिंग छात्र व रेजीडेंट मंगलवार की रात भोजन करने मेस गए थे। खाना खाने के बाद 15 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। इस मामले को AIIMS प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। माइक्रो बायोलाजी विभाग उसकी जांच करेगा।

इस खबर को शेयर करें: