Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। थाना राजातालाब क्षेत्र के जक्खिनी तालाब, ग्राम सरैया निवासी 16 वर्षीय किशोरी अनिता कुमारी रोज की तरह अपने खेत में काम करने के लिए जा रही थी। उसी समय रास्ते में बिजली का पोल गिरा हुआं था।
इसके चपेट आने से अनीता कुमारी गंभीर रूप से सुलझ गई।

वही ग्रामीणों ने घायल किशोरी अनिता कुमारी को सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पिता अजय ने बताया कि हमारी बिटिया अनिता कुमारी रोज की तरह अपने खेत में काम करने के लिए जा रही थी।

सूत्रों का कहना है की जक्खिनी  तालाब के पास काफी दिनों से बिजली का पोल गिरा हुआ था।
आज उसने बिजली प्रभावित होने के कारण हमारी बिटिया उसकी चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

वहीं स्थानीय निवासी झम्मन राजभर का कहना है कि पोल गिरने की शिकायत काफी दिनों पहले ही दी चुकी है। लेकिन बिजली विभाग के लापरवाही से यह घटना घटित हुई जिसकी यह खामियांजा मेरे पुत्री पारो को भुगतना पड़ा।

माही परिवार वालों ने किशोरी का,शव सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस वही मृतका 16 वर्षीय अनिता कुमारी चार बहन दो भाइयों में तीसरी नंबर की थी।

वही मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार ने परिजनों को लिखित आश्वासन दिया कि विद्युत दुर्घटना में पीड़ित परिवार को विद्युत सुरक्षा निदेशालय की जांच रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विभागीय नियम अनुसार 5 लाख की राशि देने होगा और दुर्घटना में विभागीय स्टाफ की लापरवाही संज्ञानित कराई गई जिसका पुष्ट होने पर कठोर कार्यवाही विभाग द्वारा की जाएगी।

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: