Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी पुलिस लाइन्स में 1700 महिला एवं पुरुष सिपाहियों की ट्रेनिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। JTC में 1200 रिक्रूट और RTC में 500 महिला रिक्रूट आरक्षियों को काबिल पुलिस जवान की ट्रेनिंग दी जाएगी। शुक्रवार शाम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रशिक्षण एवं आवासीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इंतजामों की पड़ताल के साथ सुधारों के लिए निर्देश दिए।
सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी एवं पीटीसी मुरादाबाद की तर्ज पर अनुभवी-दक्ष और विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग सेंटर में जिम्मेदारी दी गई है। विश्वस्तरीय शारीरिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें मूल्य आधारित प्रशिक्षण के तहत यूनिफार्म अनुशासन, आचरण, साफ्ट स्किल, कर्तव्यनिष्ठा व सेवा-भावना के साथ संवैधानिक मूल्यों का सम्मान आदि की शिक्षा मिलेगी।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सबसे पहले परेड ग्राउण्ड का निरीक्षण किया, इसके बाद स्मार्ट-क्लास रूम में तैयारी परखी। सीपी रिक्रूट के लिए निर्धारित छात्रावास पहुंचे, जहां स्नानगृह, शौचालय, मेस, पुलिस कैंटीन का अवलोकन किया। बिंदुवार समीक्षा में पेयजल व्यवस्था, जिम, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र आदि छात्रावास व क्लास-रूम में कूलर, वाटर-कूलर, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया।
सीपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में नई भर्ती हुए रिक्रूट आरक्षियों के 16 जून से ट्रेनिंग शुरू होगी। JTC जिसमें 1200 रिक्रूट (900 पुरूष व 300 महिला) आरक्षियों को एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 21 जुलाई से RTC जिसमें 500 महिला रिक्रूट आरक्षियों को 09 माह का प्रशिक्षण प्रदान दिया जाएगा। शारीरिक प्रशिक्षण के अलावा सैद्धान्तिक प्रशिक्षण भी होगा।

इस खबर को शेयर करें: