वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट/ पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन/अपर पुलिस आयुक्त वरुणा जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया कमिश्ररेट व थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के आदेश के क्रम में उ० नि० इमरान खान लहरतारा चौराहा पर देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था ड्यूटी तथा बाछित अपराधी की सुरागरसी में थाना स्थानीय पर कार्यरत क्राइम टीम के हे0का0 अजय कुमार राय, हे० का शत्रुघर सिंह, का० सूर्यभान सिंह, व का० मोहित मीणा आये जिनसे थाना मडुवाडीह कामि वाराणसी के अभियुक्त गणो के बारे में विचार विमर्श किए जा रहा था.
मुखबिर खास की सूचना के आधार पर प्रकाश ने आये अभियुक्तगण , शुभम शर्मा पुत्र घनस्याम शर्मा निवासी फ्लाट न0 522 हरिओम नगर कालोनी सामने घाट थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष, मनीष सेठ पुत्र विन्धवासिनी सेठ नि० ग्राम कुडी थाना बड़ागाव- जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को मुख्तार कवाडी वाले की दुकान के मंगल शिवदासपुर थाना मण्डुवाडीह के पास से कारण बताकर गिरफ्तार किया गया. नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला