Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पनवाडी/महोबाः जनपद के विकासखंड पनवाडी क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुलारा में बनी स्थित गोशाला में योगी सरकार में नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. गौवंश आपको बता दें कि गौशाला की स्थिति इतनी दयनीय है कि देखने वाले के रोगंटे खड़े हो जाएं, सरकार भले ही तरह तरह के आदेश अपने अधिकारियों को दें परन्तु उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती है. पनवाडी विकास खंड के अधिकारी गौवंशो के नाम के सरकारी धन को बन्दर बांट करने में लगे हुए हैं. 

जब हमारी टीम महोबा जनपद के विकासखंड पनवाडी क्षेत्र  के दुलारा ग्राम पंचायत की गौशाला में पहुचे तो वहाँ पर  ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही सामने आयी जब ग्राम प्रधान से फोन पर जानकारी हासिल करनी चाही तब संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया.  इन बेजुबान जानवरों की दयनीय दशा की ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा. ग्राम प्रधान,  सचिव सहाब और अन्य अधिकारियों ने गौवंशो की स्थिति बहुत ही दयनीय है. बेजुबान जानवरों  खराब मूगफली  का  भूसा  खाने  को  मजबूर है  और पर्याप्त मात्रा   में  भूसा  भी  नहीं  है  आज  दो  जानवरों में  भूख के  कारण  दम तोड़ दिया ग्राम पंचायत दुलारा  में गायों की स्थिति दयनीय है. अब देखना यह होगा कि कब तक इन बेजुबान जानवरों की समस्या का समाधान हो पा रहा है या नहीं.
रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: