वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के रोकथाम एवं प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की खरीद फरोख्त के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के पर्यवेक्षण मे थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चांदपुर लोहता सड़क शिव नगर कॉलोनी मोड़ थाना मंडुवाडीह के पास से प्रतिबंधित चाइनीज कि वाहन में लोडिंग करते समय 63 अदद गत्ता कुल वजन मय बोरी व गत्ता सहित 2111, 74 कि0ग्रा0 प्रतिबंधित मांझे के साथ अभियुक्त गण 1 अफजल खान पुत्र हाजी मो0 असलम निवासी-सी14/98ए-1 लल्लापुरा माता कुंड थाना सिगरा जनपद वाराणसी-2 सरफराज पुत्र स्वर्गीय संजर खान नि01/457 ठठेरी बाजार गोलघर भीटी थाना रामनगर वाराणसी को आज दिनांक 10 .01. 2023 को समय 2:00 बज कर 30 मिनट पर गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मंडुआडीह पुलिस द्वारा मु0अ0स0-9/23 धारा 188-291-336भादवी व धारा 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम 1-थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी,2उ0नि0 सौरभ पांडेय चौकी प्रभारी मढौ़ली थाना मंडुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी,3उ0नि0 अरुण कुमार सिंह थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी, 4उ0नि0 पंकज कुमार पांडेय थाना मंडुआडीह कमिश्नरेट वाराणसी, 5का0 सूर्यभान सिंह थाना मंडुआडीह कमिश्नरेट वाराणसी,6हे0का0 सुरेश कुमार सरोज थाना मंडुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी, 7का0 दीपक कुमार थाना मंडुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला