Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊ देर रात अनियंत्रित कार UP 32 NE 1110 तालाब में डूबी 

कार में सवार 2 अधिवक्ता की दर्दनाक मौत 

सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों ने तालाब में डूबी हुई कार को रिस्कयू ऑपरेशन शुरू कर बाहर निकाला 

ACP विभूतिखंड समेत चिनहट थाने की फ़ोर्स रही रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 

कार से 2 अधिवक्ताओ के शव हुए बरामद 

हाईकोर्ट के स्टैंडिंग कॉउन्सिल 40 वर्षीय कुलदीप कुमार अवस्थी और हाईकोर्ट के ब्रीफ होल्डर 37 वर्षीय शशांक सिंह कि दर्दनाक मौत 

पुलिस ने दोनों के शवों को भेजा पोस्टमार्टम गृह 

संदिग्ध घटना के पहलूओ पर जांच कर रही पुलिस टीम 

चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला गांव में भेलू कला तालाब में डूबी कार |

इस खबर को शेयर करें: