Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद मय पुलिस टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर वाहन ट्रक RJ02GB1753 जो प्रयागराज की तरफ से धान के लावा की बोरियों के नीचे छुपाकर अवैध नाज़ायज अंग्रेजी शराब लादकर बिहार जा रही थी को पुलिस बल द्वारा ग्राम डंगहरिया फुट ओवर ब्रिज के पास से अभियुक्त चालक गोमाराम पुत्र सताराम निवासी करडाली नाडी बाडमेर राजस्थान थाना सिडदरी ,हाल पता एड सिडदरी राजस्थान उम्र 43 वर्ष व खलासी, हरजीराम पुत्र नानगाराम निवासी एड सिडदरी थाना सिडदरी वाडमेर राजस्थान उम्र करीब 23 वर्ष को वाहन व अवैध शराब से गिरफ्तार किया गया ।

 

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 290/2022 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग जावेद के साथ शराब तस्करी का काम करते हैं। जावेद द्वारा ट्रक संख्या RJ02GB1753 को गाज़ियाबाद बाईपास पर हमें फर्जी बिल्टी देकर भुवनेश्वर व बिहार ट्रक ले जाने को कहा था। हम लोग ट्रक में फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर चलते हैं, और बीच बीच में नम्बर प्लेट बदल कर प्रयोग करते रहते हैं, तथा शराब बिहार लेकर जा कर अच्छे कीमत पर बेचकर पैसा कमाते हैं।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: