.jpeg)
मुरादाबादः जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सिरसखेड़ा चौराहे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार 4 अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस को देखकर चारो अभियुक्त बाइक छोड़कर भागने लगे और पुलिस पर फायर भी करने लगे. जवाबी फायरिंग में पुलिस से दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई जिसके चलते दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया.
वही 2 बदमाश मौके से फरार हो गए है घायलो बदमाशों को अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जा रहा है की घायल बदमाश गौ तस्कर है और कई मुकदमों में वांछित चल रहे हैं. पकड़े गए बदमाशों के पास से दो बाइक दो अवैध तमंचे कारतूस बरामद किए हैं. बाकी के 2 बदमाशों की तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट मनोज कश्यप