Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मथुराः गोवर्धन तहसील अंतर्गत थाना मगोर्रा के कस्बा सौंख का है जहां  19 मई 2023 को दो शटर बंद दुकानों को फर्जी डॉक्टर की दुकान बता कर सील किया गया था और 2 किसान महेश चंद और गुलाब सिंह धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था जब पीड़ित किसानों द्वारा जिला अधिकारी मथुरा के सामने अपनी समस्या को बताया गया तो जिला अधिकारी महोदय ने तुरंत जांच कर दुकानों की सील खोलने का आदेश दिया गया आदेश का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं नायब तहसीलदार महोदया गोवर्धन कस्बा सौंख पहुंचे जहां ACMO अशोक कुमार, गोवर्धन सामुदायिक केंद्र चिकित्सा प्रभारी बीएस सिसोदिया एवं नायब तहसीलदार महोदया एवं ग्राम प्रधान नेनूपट्टी डॉ देवेंद्र सिंह एवं हलका इंचार्ज नैनू पट्टी राजेंद्र यादव तथा कस्बा वासियों एवं अन्य दुकानदारों तथा मीडिया की उपस्थिति में दुकानों की सील खोली गई और दुकान का शटर खोला गया तो दोनों ही दुकानों में बच्चों की पढ़ने की किताबें एवं मेज कुर्सी और पानी की बोतल है एवं चटाई मिले और दुकान खोलते ही दूध का दूध और पानी का पानी हो गया दोनों ही किसान निर्दोष साबित हुए तथा स्वास्थ्य विभाग की गैर जिम्मेदारी जो बिना जांच-पड़ताल के शटर बंद दुकानों को सील किया था सामने आ गई स्वास्थ्य विभाग की आई हुई टीम ने दोनों किसानों को निर्दोष बताया वही ग्राम प्रधान नैनू पट्टी डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि मेरे ग्राम पंचायत के दोनों ही किसान निर्दोष साबित हुए दोनों किसानों महेश चंद्र और गुलाब सिंह ने जिलाधिकारी महोदय एवं शासन-प्रशासन सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया वहीं मौजूद अन्य कस्बा वासियों ने भी किसानों को निर्दोष साबित होने पर खुशी जाहिर की
रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: