![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712047249-575cec74-18a3-445d-8b48-a2e7e2964a7a.jpg)
वाराणसीः एनडीए के सहयोगी दल के तौर पर सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ने के बाद भी सुभासपा प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएगी। इसके लिए सोमवार को 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की।
इसमें पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरुण राजभर समेत पार्टी संगठन के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। अरुण राजभर की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में सालिक यादव, संतोष पांडेय, शक्ति सिंह, पतिराम राजभर, कालू राम प्रजापति, इजहार अली, तेजपाल सिंह बल्ली चौधरी, रामपाल मांडी के नाम शामिल हैं।
इनके अलावा सुजीत बंजारा, राधिका पटेल, राजमति निषाद, लक्ष्मी राजभर, उमरावती सिंह, प्रेमचंद कश्यप, विच्छेलाल राजभर, जितेन्द्र भारती, राकेश गोंड औ्र रामानंद बौद्ध को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।