![Shaurya News India](backend/newsphotos/1726561243-whatsapp_image_2024-09-16_at_9.45.39_am.jpg)
श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा/राजातालाब
के कुशल नेतृत्व में अभियान के तहत दिनांक- 14/15.09.2024 को थाना सिंधौरा पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी, थाना फूलपुर पुलिस द्वारा 07 नफर वारंटी, थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा 06 नफर वारंटी तथा थाना
कपसेठी पुलिस दवारा 04 नफर वारंटी को मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानती वारण्ट (NBW) के तहत उसके घऱ से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार वारंटी का विवरण
थाना सिंधौराः-
1. छोटकऊ उर्फ फुन्नी पुत्र सोहन ग्राम राजपुर थाना सिन्धोरा वाराणसी उम्र करीब 55 वर्ष ।
2. विनोद पटेल पुत्र सोहन पटेल ग्राम राजपुर थाना सिन्धोरा वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष ।
3. भैयालाल पुत्र सूचित निवासीगण ग्राम शाहपुर थाना सिन्धोरा वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष ।
थाना फूलपुरः-
1. अशोक गोड पुत्र ,स्व0 मेवालाल निवासी ग्राम रमईपुर थाना फूलपुर वाराणसी उम्र 32 वर्ष
2. शिव कुमार पुत्र स्व0 रामदेव निवासी ग्रा0 मलहथ करकचहा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी
3. आरिफ पुत्र गुलाम रसुल निवासी ग्रा0 पिण्डरा बाजार थाना फूलपुर जनपद वाराणसी
4. बहादुर यादव पुत्र नंदा यादव निवासी ग्राम सुरही थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 38 वर्ष
5. ओमप्रकाश पुत्र स्व0 रमेश पटेल निवासी ग्राम मंगारी थाना फूलपुर जनपद वाराणसी
6. सियाराम पुत्र रामराज पटेल निवासी ग्राम मानापुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी
7. रामाज्ञा पुत्र रामराज निवासी ग्राम मानापुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ।
थाना बड़ागाँवः-
1. सुमित्रा देवी पत्नी सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम खरावन भैसा थाना बडागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 54 वर्ष ।
2. गीता देवी पत्नी अशोक चौहान निवासी ग्राम खरावन भैसा थाना बडागांव वाराणसी उम्र करीब 33 वर्ष ।
3. तेजबहादुर राजभर पुत्र बुद्धू राजभर निवासी ग्राम बडागांव थाना बडागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष
4. अभियुक्त मोनू उर्फ इन्द्रजीत पुत्र स्व0 विजय कान्त पाण्डेय निवासी ग्राम करोमा थाना बडागांव वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष
5. अवधेश सिंह पुत्र स्व0 बोधे सिंह उर्फ मनबोध सिंह उर्फ असमंजस सिंह निवासी ग्राम पश्चिमपुर अहरक थाना बडागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 65 वर्ष
6. एक नफर बाल अपचारी वारंटी।
थाना कपसेठीः-
1. कल्लू उर्फ द्वारिका पुत्र शीतलाल निवासी दिलावलपुर थाना- कपसेठी वाराणसी उम्र करीब 38 वर्ष ।
2. रविशंकर पुत्र बलिराम निवासी ग्राम दिलावलपुर थाना- कपसेठी वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष ।
3. सतीश प्रजापति पुत्र बरसाती निवासी ग्राम टिकरी कला थाना बडागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष
4. राजकुमार पुत्र रामधनी निवासी ग्राम निबाह नन्दापुर थाना बडागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष