![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657618121-WhatsApp Image 2022-07-12 at 2.31.07 AM.jpeg)
वाराणसी : वाराणसी के रामनगर 36 वीं वाहिनी पीएसी में आज पासिंग आउट परेड सकुशल संपन्न हुआ, जिसमें 200 रिक्रूट आरक्षी (RTC-PAC) ने हिस्सा लिया. बता दें कि इस आरक्षी को जनवरी -2022से आधारभूत प्रशिक्षण दिया जा रहा था. दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी आईपीएस अजय कुमार सिंह शामिल रहेI उनका स्वागत सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय ने गुलदस्ता देकर किया.
आईपीएस अजय कुमार सिंह ने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान जवानों के उत्कृष्ट परेड का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि ने सभी जवानों को कर्तव्य निष्ठ तथा देश सेवा के प्रति समर्पण हेतु पद गोपनीयता एवं संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई.
इसके साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले आरक्षी के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया. सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार अमन यादव को, साक्षात्कार में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मनीष शर्मा को, आंतरिक विषय के सभी समूह योग में प्रथम पुरस्कार मनीष शर्मा, वाह्हय विषय के सभी समूह योग में प्रथम स्थान अमन यादव ने प्राप्त किया.
इस समारोह में सहायक सेनानायक अमर बहादुर, शिविरपाल अविचल पाण्डेय, सूबेदार मेजर कैलाश नाथ सिंह, RTC प्रभारी भगवान सिंह यादव सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी और कर्मचारी रिक्रूटो के परिवारिक सदस्य, भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहें.